
एक बहन ने पूछा क्या हाल है
मैंने कहा :-हाल -ए -दिल वहीं है जो तेरा है|
वो मुस्कुरा कर बोली :- एक ही मां की बेटियां है ,
हाल- ए -दिल वहीं होगा जो सदियों से औरतों का होता आया
कोसने वालो ने सीता मां को नहीं छोड़ा,
दी थी जिसने अग्नि परीक्षा
श्रापित होने से अहिल्या मां ना बच सकी
था कसूर उसका कोई ना
लुटने वालो ने भारत मां को नहीं छोड़ा,
थे जिसके हजारों लाखों पुत्र
हम तो हैं एक आम भारतीय नारी
हाल -ए -दिल वहीं होगा जो तेरा है ,
क्योंकि हम धरती मां की बेटियां हैं|